Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

किसानों के मसीहा सरदार हरलाल सिंह की 122वीं जयंती पैतृक गांव हनुमानपुरा में मनाई

ग्रामीणों ने वर्षा जल संरक्षण की ली शपथ

मण्डावा 01 जनवरी 2022। निकटवर्ती ग्राम हनुमानुपरा में शनिवार को किसानों के मसीहा सरदार हरलाल सिंह की 122वीं जयंती उनके पैतृ​क गांव में स्मारक स्थल पर मनाई गई। इसी दौरान किसान गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। स्मारक समिति के संयोेजक राजन चौधरी ने सरदार हरलाल सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहां कि किसानों के हितों के लिए लंबे समय तक संघर्ष करने वालों से प्रेरणा लेनी चाहिए। चौधरीने कहां कि 1925 में हनुमानपुरा जैसे छोटे से गांव में सरदार हरलाल सिंह ने शिक्षा की अलख जगाकर विद्यालय प्रारम्भ करवाया। उसी का नतीजा है कि आज आस—पास के सभी गांवों में शिक्षा का स्तर बेहतर है।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरदार हरलाल सिंह स्मृति स्थल पर उनकी प्रतिमा को अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेश खादीवाला ने सभा को संबोधित करते हुए कहां कि सरदार जी कि जीवनी हम सब के लिए प्रेरणादाई एवं अनुकरणीय है। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन किसानों को उनका अधिकार और वास्तविक स्थान दिलाने को समर्पित था साथ ही उन्होंने समाज में प्रचलित कुप्रथाओं और अंधविश्वासों पर भी गहरा आघात किया था। कार्यक्रम में युवा ग्रामीण प्रगति संस्थान, नेहरू युवा केन्द्र झुंझुनूं द्वारा संचालित राष्ट्रीय जल मिशन के कैच द रैन के दूसरे चरण के अभियान के तहत ग्राम चौपाल में जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें कार्यक्रम संयोजक विजय हिन्द जालिमपुरिया ने सभी को जल शपथ दिलाई और गांव एवं विद्यालय को वर्षा जल के संग्रहण में आदर्श बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच फूलसिंह, विधालय के प्राचार्य जवाहर लाल काला,सरपंच प्रतिनिधि सुभाष सेवदा,एडवोकेट सुनील सेवदा, वासुदेव, अमीलाल, राजेंद्र, विधाधर, रजनीष, सुबोध, धुकल सिंह,मनीराम,विकास, पवन,सत्यपाल,नितेश, अध्यापक राजेश तेतरवाल, बुधराम गर्वा, विजय, शारीरिक शिक्षक सुखवीर मौजूद रहे वही जल संरक्षण को आम जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.