Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं एकेडमी में वाद-विवाद प्रतियोगिता विजेताओं का किया सम्मान ड्ढअखिल भारतीय इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता में सौम्य मोदी और प्रियांशा रहे विजयी
विज्डम सिटी स्थित झुंझुनूं एकेडमी में आज अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियागिता में विजयी रहे विद्यार्थियों का सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा ने बताया कि बुधवार, 13 अक्टुबर, 2021 को एस.एस. मोदी विद्या विहार में संस्थापक सेठ सत्यनारायण सागरमल मोदी की जन्म स्मृति में अखिल भारतीय छठी अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें विद्यालय के सौम्य मोदी एवं प्रियांशा ने भाग लेकर विजयश्री हासिल की है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आज विद्यालय में दोनेां विजेता विद्यार्थियों का जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी, डाईरेक्टर आकाश मोदी, होस्टल डाईरेक्टर कुरड़ाराम धींवा, प्रधानाचार्य डॉ रविशंकर शर्मा, हैडमिस्ट्रैस श्रीमती सरोज सिंह ने अंगवस्त्र पहनाकर अभिनन्दन एवं सम्मान किया। इस अवसर पर दोनों विद्यार्थियों को तैयारी करवाने वाले अंग्रेजी विषय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती अनिता सोनी एवं स्कूल कॉ-ऑर्डिनेटर सुरेन्द्र सिंह शेखावत का अभिनन्दन किया गया।
द्विस्तरीय इस प्रतियागिता का प्रथम विषय ‘दी हार्म ऑफ एक्सेसिव पैट्रियोटिज्म आउटवै दी बेनेफिट्सÓ था। प्रथम स्तर पर परर्फोमेंस के आधार पर प्रतियोगिता स्थल पर ही विद्यार्थियों को दुसरे स्तर पर आशु विषय – ‘टैक्नोलॉजी प्रोमोट्स अवर हैल्थÓ दिया गया जिस पर प्रतिभागियों ने वहीं पर तैयार कर अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का निर्णय दोनों स्तरों की प्रस्तुति का मूल्यांकन कर किया गया। सौम्य मोदी ने विषय के विपक्ष में तथा प्रियांशा ने विषय के पक्ष में अपनी शानदर प्रस्तुति देकर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। विजेता विद्यार्थियों को 11,000 रूपए नकद, एक ट्रोफी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर से 36 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। विद्यालय के दोनों प्रतिभागियों की विषय वस्तु की मूलता, प्रस्तुतिकरण एवं सर्वश्रेष्ठ भाषा कौशल के आधार पर यह विजय प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में झुंझुनूं एकेडमी के विद्यार्थियों ने लगातार दुसरी जीत दर्ज की है।
विद्यार्थियों की इस जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए डॉ मोदी ने कहा कि विद्यार्थियों के चहुंमूखी विकास के संदर्भ में वाद-विवाद प्रतियोगिता बहुत महत्वपूर्ण होती है जिससे कम्यूनिकेशन स्कील एवं पब्लिक स्पीकींग स्कील का विकास होता है। उन्होंनें कहा कि अंग्रेजी भाषा में आयोजित इस प्रतियोगिता में दोनों विद्यार्थियों ने जीत दर्ज कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। डॉ मोदी ने उपस्थित विद्यार्थियों को आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तित्व विकास के लिए किसी न किसी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को तराशना चाहिए और आगे बढ़कर इस प्रकार के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।