Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बारां जिले की अंता तहसील में होगा सूक्ष्म सिंचाई लिफ्ट परियोजना का कार्य
मुख्यमंत्री ने दी 33.95 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति
जयपुर, (19 अगस्त 2023)। बारां जिले की अंता तहसील के मोहम्मदपुर, कैथूड़ी एवं अन्य गांवों में सिंचाई व्यवस्था अधिक सृदृढ़ होगी। यहां सूक्ष्म सिंचाई लिफ्ट परियोजना के तहत 33.95 करोड़ रुपए की लागत से कार्य होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
गहलोत की स्वीकृति से क्षेत्र के गांवों को सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर सिस्टम से जोड़ा जाएगा। साथ ही, काली सिंध पर बने एनिकट की मरम्मत की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में बूंदी, कोटा, बारां एवं झालावाड़ जिलों में माइक्रो लिफ्ट परियोजनाओं के कार्य कराए जाने की घोषणा की थी। इनमें से झालावाड़ एवं बूंदी जिलों के लिए परियोजना कार्य के लिए 43.18 करोड़ रुपए की स्वीकृति पूर्व में जारी की जा चुकी है।