Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
विकसित भारत संकल्प यात्रा – प्रधानमंत्री ने किया लाभार्थियों से संवाद
वीसी के माध्यम से जुड़े मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
जयपुर, (08 जनवरी 2024)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा पर उद्बोधन तथा लाभार्थी संवाद में शामिल हुए।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, मिजोरम, पंजाब, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के उपस्थित लाभार्थियों से संवाद किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 6 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के 7402 कैम्पों का आयोजन किया जा चुका है। कैम्प में 47 लाख से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच, 3.52 लाख किसान क्रेडिट कार्ड व लगभग 24.33 लाख आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जा चुके हैं। साथ ही, पीएम सुरक्षा बीमा योजना में 2.14 लाख व पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में लगभग 1 लाख लोगों को जोड़कर तथा 4.27 लाख से अधिक महिलाओं, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं कलाकारों को पुरस्कृत करने सहित कुल 1.6 करोड़ से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा चुका है। देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति में राजस्थान का चौथा स्थान है।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अभय कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।