Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जयपुर, (03 मार्च 2024)। भारत सरकार में केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के तहत केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई), जयपुर की ओर से इंडियन रेवेन्यू सर्विस के 77 वें बैच के अधिकारियों के लिए नेशनल सिक्योरिटी मॉड्यूल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार (4 मार्च) को 10 बजे से प्रारंभ होगा। यह प्रशिक्षण अजमेर रोड पर मणिपाल यूनिवर्सिटी के पास स्थित संस्थान परिसर में आयोजित होगा।
सीडीटीआई, जयपुर के निदेशक अमनदीप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में एमएल कुमावत, आईपीएस (रिटा.) मुख्य अतिथि होंगे, जबकि प्रिंसिपल डायरेक्टर आफ इनकम टैक्स (इंवेस्टिगेशन) सुधांशु शेखर झा विशिष्ट अतिथि होंगे।
निदेशक सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर बुधवार (6 मार्च) को दोपहर 1 बजे से वैलिडिक्ट्री कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें सीडीटीआई और आईआईटी, जोधपुर के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। इस कार्यक्रम में आईआईटी, जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी, बीपीआर एंड डी में आईजी (ट्रेनिंग) श्री अनुराग कुमार अतिथि होंगे।