Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
नव गठित जिलों में गुणावगुण के आधार पर होगा मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर,(11 जुलाई 2024)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने के लक्ष्य को पूरा करने में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि नवगठित 17 जिलों में भी भविष्य में नीतिगत निर्णय होने के उपरान्त गुणावगुण के आधार पर मेडिकल कॉलेज खोलने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने ब्यावर में मेडिकल खोले जाने के प्रश्न पर कहा कि नवगठित जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के निर्णय के आधार पर ही ब्यावर में मेडिकल कॉलेज खोलने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में प्रदेश में 13 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं, जिनमें से 7 संभागीय मुख्यालयों पर संचालित हैं। प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने के क्रम में शेष स्वीकृत 20 मेडिकल कॉलेजों में से 15 बन गए हैं, तथा शेष 5 की डीपीआर बनाने की कार्रवाई जारी है।
इससे पहले विधायक शंकर सिंह रावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नवीन जिला ब्यावर में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव वर्तमान में विभाग में विचाराधीन नहीं है।