Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राज्य सरकार का वेबमाईवे सॉफ्टवेयर इस वर्ष के टेक्नोलॉजी सभा अवार्ड्स के लिए चयनित

जयपुर, (12 अगस्त 2023)। राज्य सरकार के वेबमाईवे टूल को प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी सभा अवॉर्ड्स-2023 के लिए चयनित किया गया है। वेबमाईवे को यह पुरस्कार एन्टरप्राइज एप्लीकेशन केटेगिरी में दिया जा रहा है। टेक्नोलॉजी सभा अवार्ड द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार के लिए सरकारी विभागों, एजेंसियों अथवा संस्थानों को दिया जाता है।
कम्प्यूटर प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय  राजेश सैनी ने बताया कि 25 अगस्त 2023 को होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित समारोह में राज्य को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वेबमायवे  (WabMyWay) फ्रेमवर्क राजकीय क्षेत्र में अपनी तरह का पहला वेबसाइट डवलपमेंट सॉफ्टवेयर है, जिससे किसी भी विभाग की डायनेमिक वेबसाइट बहुत कम समय में बनायी जा रही है। इसके माध्यम से विभाग की आवश्यकतानुसार मेन्यू, सबमेन्यू, डायनेमिक फॉर्म एवं वेबपेज बनाये जा सकते हैं।  इस सॉफ्टवेयर से निर्मित सभी वेबसाईट समरूप होती है एवं इसमें सूचनाओं का इन्द्राज केवल एक बार किया जाता है एवं उसी सूचना को अलग-अलग पोर्टल पर आवश्यकतानुसार प्रदर्शित किया जा सकता है। जैसे, डीआईपीआर द्वारा डाली गई प्रेस रिलीज को डीआईपीआर पोर्टल के अलावा संबंधित विभागों, जिलों की वेबसाईट पर भी प्रदर्शित किया जा सकता है।
 नेहा चौधरी प्रोजेक्ट ऑफिसर, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि वर्तमान में कुल 7 तरह की वेबसाईट इस टूल से बनायी जा रही है, जैसेः जिलों की वेबसाइट, विभागीय वेबसाईट, सेक्टर पोर्टल, व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं के लिए पोर्टल, जनकल्याण पोर्टल, सर्विस पोर्टल एवं मोबाइल एप्लिकेशन आदि। विभागों की वेबसाइट बनाने में होने वाले बडे खर्च एवं समय को वेबमायवे की मदद से आसानी से बहुत कम किया जा सकता है।
WabMyWay सॉफ्टवेयर को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा 20 अगस्त 2022 को लॉन्च किया गया था द्य वर्तमान में सभी 50 जिलों की वेबसाइट के अलावा कृषि, ऊर्जा, उद्योग, जल, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, चिकित्सा, आयोजना, कौशल, महिला एवं बाल विकास सेक्टर से सम्बंधित सभी पोर्टल डीआईपीआर पोर्टल, चिरंजीवी पोर्टल,  मँहगाई राहत कैंप पोर्टल  इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना पोर्टल सहित लगभग 800 पोर्टल वेबमायवे से बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं वेबमायवे फ्रेमवर्क की वेबसाइ webmyway.rajasthan.gov.in का निर्माण भी इसी टूल द्वारा किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.