Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अलवर में किए 50 करोड रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन

जयपुर,। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र में करीब 50 करोड़ रूपये की राशि से बनने वाली सड़कों के निर्माण का कार्य व अन्य विकास के कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
 जूली ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सडकें ना केवल रोड कनेक्टिवी को जोडने का काम करती है बल्कि विकास को गति देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि अलवर ग्रामीण क्षेत्र में बड़े स्तर पर सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो राज्य सरकार की विकास की मंशा को दर्शाता है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं रखी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों को दृष्टिगत रखते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि शिलान्यास किए गए विकास कार्यों को प्राथमिकता में रखते हुए शीघ्र ही पूर्ण कराया जाएगा।
नव क्रमोन्नत विद्यालय का किया उद्घाटन, बच्चों को वितरित की शिक्षण सामग्री-
जूली ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र की पंचायत समिति उमरैण के गांव सैंथली में नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूलों को क्रमोन्नत करने एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल निश्चित तौर पर ग्रामीण विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस अवसर पर जूली ने स्कूली विद्यार्थियों को पैन, कॉपी, ज्योमेट्री, लन्च बॉक्स, पेन्सिल, रबड सहित पाठ्य सामग्री वितरित की ।
ऑटो टिपर गाडियों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना, डस्टबिन वितरित किए-
जूली ने नगर पालिका बहादुरपुर में कचरा उठाने वाली 5 ऑटो टिपर गाडियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को नगर पालिका की ओर से निःशुल्क डिस्टबिन वितरित कर स्वच्छता का संदेश दिया।
किसानों को दिया विशेष तौहफा, जनसुनवाई की-
जूली ने नगर पालिका बहादुरपुर में ग्राम सेवा सहकारी समिति के कस्टम हायरिंग सेन्टर का उद्घाटन कर किसानों को विशेष तौहफा दिया। उन्होंने कहा कि अब किसानों को महंगाई से राहत देते हुए टैक्टर और कृषि से संबंधित उपकरण बेहद सस्ती दरों पर किराये पर उपलब्ध हो सकेगी जिससे किसानों को बचत के साथ-साथ आर्थिक संबल भी मिलेगा। उन्होंने बहादुरपुर के मंदिर परिसर में जनसुनवाई कर मौके पर ही आमजन की समस्याओं का निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। बगीची वाले हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित भण्डारे में मंत्री जूली ने श्रृद्धालुओं को अपने हाथों से परसादी परोसकर प्रदेश व क्षेत्र की खुशहाली व भाईचारे की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.