Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
योजनाओं में आई.टी के उपयोग और इनोवेशन में राजस्थान देश में अग्रणी : मुख्यमंत्री गहलोत
उदयपुर में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र का 9वां सम्मेलन
जयपुर, (21 अगस्त 2023)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) इंडिया लोकतांत्रिक प्रणाली की मजबूती के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर विचारों और नवाचारों से लोक कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सम्मेलन के जरिए विशेषज्ञों के विचारों से जनप्रतिनिधियों का ज्ञानवर्द्धन होगा, जिससे हमारा लोकतंत्र और सुशासन अधिक मजबूत होगा। गहलोत सोमवार को उदयपुर में सीपीए भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सीपीए राजस्थान शाखा की मेजबानी में हुए सम्मेलन में कहा कि डिजिटल युग में लोकतंत्र की मजबूती, गुड गवर्नेंस और देश निर्माण में जनप्रतिनिधियों की भूमिका के लिए यह सम्मेलन उपयोगी साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी द्वारा देश में कम्प्यूटर इस्तेमाल को मिशन मोड पर लिए जाने से ही आज गुड गवर्नेंस सुनिश्चित हो सकी है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी द्वारा राजस्थान में सीपीए की गतिविधियों और विधानसभा में किए गए अभिनव प्रयासों की भी सराहना की। आईटी से आमजन तक पहुंची राज्य की योजनाएं गहलोत ने कहा कि आईटी का योजनाओं में सर्वश्रेष्ठ उपयोग और नए इनोवेशन करने में राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बन गया है। राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने में आईटी की बड़ी भूमिका है। लगभग 80 हजार ई-मित्र केंद्रों से 550 से अधिक सेवाओं को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, गैस सिलेंडर सब्सिडी, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का सीधा लाभ (डीबीटी) भी आईटी से ही सम्भव हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्टीट्यूट, राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के जरिए प्रदेश में इनोवेशन हब विकसित किया जा रहा है। राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी और गिग वर्कर्स कानून भी आईटी से ही धरातल पर साकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में प्रबंधन को लेकर 350 से अधिक वीडियो कॉन्फ्रेंस की गई। इसी आईटी से ही राजस्थान कोविड मैनेजमेंट में देश-दुनिया में मॉडल स्टेट बना।
सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, सीपीए मुख्यालय के चेयरपर्सन इयान लिडेल ग्रेंजर, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सीपीए राजस्थान के सचिव संयम लोढ़ा ने भी सम्बोधित किया। इस सम्मेलन में विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, राजस्थान के मंत्रीगण और विधायकों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।