Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

श्मशान एवं कब्रिस्तान के विकास एवं मरम्मत के कार्य मनरेगा मद से कराने का एकबारीय प्रावधान – ग्रामीण विकास मंत्री

जयपुर, (30 जनवरी 2024)। ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं द्वारा निर्मित श्मशान अथवा कब्रिस्तान के क्षतिग्रस्त होने पर मनरेगा मद से इनमें एकबारीय विकास कार्य कराने का प्रावधान है। उन्होंने आश्वस्त किया कि डग विधानसभा क्षेत्र में जो भी कब्रिस्तान अथवा श्मशान अधूरे अथवा क्षतिग्रस्त हैं, उसकी सूची उपलब्ध कराने पर इस मद से इनमें विकास कार्य कराने की कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीण विकास मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि डग विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत 230 श्मशान एवं कब्रिस्तान में से 122 बन चुके हैं तथा 108 निर्माणाधीन हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षतिग्रस्त श्मशानों की सूची प्राप्त होने पर उनकी एक बार मनरेगा के माध्यम से मरम्मत की स्वीकृति दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन स्वीकृत 107 श्मशानों में कोई निर्माण नहीं हुआ है, उनके संबंध में प्रमाण सहित शिकायत प्राप्त होने पर जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जिन श्मशान एवं कब्रिस्तान पर अतिक्रमण हुआ है, उनकी जानकारी प्राप्त कर संबंधित विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
इससे पहले विधायक कालूराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डग में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा से 214, विधायक मद से 2, महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना से 7 तथा चौदहवें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग मद से  श्मशान अथवा कब्रिस्तान के 7 विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा।
ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि इन कार्य योजनाओं को मार्गदर्शिका के प्रावधान अनुसार स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि डग में श्मशान अथवा कब्रिस्तान विकास के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा में 104, विधायक मद में 1, महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना में 3 कार्य प्रगति पर हैं जिनको शीघ्र पूर्ण करवा दिया जावेगा। इन कार्यों में कोई भी कार्य क्षतिग्रस्त स्थिति में नहीं है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित श्मशान का विकास कार्य अनुमत है। महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित श्मशान के एक बारगी मरम्मत, रखरखाव, नवीनीकरण और पुर्नवास किया जाना अनुमत है। इस विधानसभा क्षेत्र में श्मशान विकास एवं रखरखाव से संबंधित कार्य, ग्राम पंचायतों की वार्षिक कार्य योजना में सम्मिलित होने पर नियमानुसार स्वीकृति कर संपादित किये जा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.