Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (26 जनवरी 2024)। छात्र संगठन NSUI द्वारा एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि गांधी चौक झुंझुनू में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई साथ ही यमुना नहर शेखावाटी में लाने के लिए शपथ ली।
राहुल जाखड़ ने बताया कि महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है। एवं साथ ही यह शपथ भी ली है की यमुना का पानी शेखावाटी में लाकर ही सांस लेंगे जाखड़ ने बताया कि 1994 में यमुना नहर हरियाणा के ताजे वाला हेड से सीकर झुंझुनू और चूरू के लिए नहर को मंजूरी मिली थी लेकिन समझौते के बाद भी पानी जिले को नहीं मिला अब राजस्थान हरियाणा और केंद्र में भाजपा की ही सरकार है। इसको लेकर जिले को समझौते के अनुसार नहर का पानी मिलना चाहिए जल्द छात्र संगठन एनएसयूआई नीतियां तैयार कर इसके लिए बड़ा आंदोलन करेगी साथ ही राहुल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमें सिर्फ व्यक्ति का जीवन में ही नहीं बल्कि सार्वजनिक जीवन और अंतरराष्ट्रीय व्यवहार में भी सत्य और प्रेम के साथ-साथ और खरा व्यवहार रखना सिखाया। उन्होंने हमें मनुष्यता और श्रम का गौरव सिखाया साथी बताया कि महात्मा गांधी जी ने मानवता को सत्य अहिंसा शांति सत्याग्रह और सर्वधर्म समभाव जी से महान मूल्य देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की स्मृतियों को हमें याद रखने की जरूरत है। इस दौरान जिला महासचिव आशीष बुगालिया जिला प्रवक्ता पवन संखला जिला सचिव साहिल जिला सोशल मीडिया चेयरमैन कपिल पूनिया यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरमैन मोहित जेनेवा जहिर समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।