Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जनप्रतिनिधियों एवं उपभोक्ताओं से कृषि ब्लॉक सप्लाई, जले हुए ट्रांसफार्मर तथा फीडर ट्रिपिंग पर फीडबैक ले अधिकारी
लंबित नए कनेक्शन, शेष रहे उपभोक्ताओं के घरों का विद्युतीकरण तथा बिल करेक्शन की भी करे नियमित मॉनिटरिंग
अजमेर, (31 जुलाई 2023)। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने तथा उसकी मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को आदेश जारी किए है। जारी किए गए आदेशो के तहत प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकारियों को प्रतिदिन जनप्रतिनिधियों, सरपंचो तथा उपभोक्ताओं से कृषि ब्लॉक सप्लाई, जले हुए ट्रांसफार्मर तथा फीडर ट्रिपिंग पर फीडबैक लेने के निर्देश दिए है।
प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने अधिकारियों को निर्दर्शित किये वे उपरोक्त कार्य के साथ साथ सभी श्रेणी के लंबित नए कनेक्शन, शेष रहे उपभोक्ताओं के विद्युतीकरण तथा बिल करेक्शन ( कारण सहित) की भी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे। प्रबंध निदेशक निर्वाण ने सभी संभागीय उपभोक्ताओं को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालय में एक अलग से मॉनिटरिंग सेल का निर्माण कर उपरोक्त विषयो की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रबंध निदेशक कार्यालय में समीक्षा करने के लिए भेजना सुनिश्चित करेंगे।