Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बस्सी में बडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण में देरी के लिए संवेदक को नोटिस – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर, (11 जुलाई 2024)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि बस्सी विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडवा के भवन निर्माण में देरी के लिए संवेदक को अंतिम नोटिस 4 जुलाई 2024 को दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नोटिस की अवधि पूरी होते ही शीघ्र नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडवा के भवन निर्माण के लिए वर्ष 2023-24 में 5 करोड़ 36 लाख रुपये की स्वीकृति जारी कर दी गई थी। जिसका कार्यादेश 6 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि संवेदक द्वारा आदिनांक तक कार्य शुरू नहीं करने के लिए विभाग द्वारा नोटिस दे दिया गया है ।
इससे पहले विधायक लक्ष्मण के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र बस्सी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रूपाहेडी के निर्माण हेतु राजनिधि बजट मद 2023-24 में 143 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। इस स्वीकृति के विरूद्ध नियमानुसार निविदा कर 06 अक्टूबर 2023 को कार्यादेश जारी किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि 04 जुलाई 2024 को संवेदक को कार्य प्रारंभ करने हेतु अन्तिम नोटिस जारी किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र बस्सी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांशीपुरा के भवन के निर्माण हेतु राज्य मद वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत 143.00 लाख रुपये की स्वीकृति 06 अक्टूबर 2023 को प्राप्त है, जिसके विरूद्ध नियमानुसार निविदा कर कार्यादेश 06 अक्टूबर 2023 को जारी की गई व भवन निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र बस्सी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगढ के भवन निर्माण हेतु 15 वें वित्त आयोग वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत 159.00 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति दिनांक 14 मार्च 2024 को प्राप्त है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भटेरी, बूडथल तथा दुधली का भवन निर्माण पर विचार भूमि, वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता व गुणावगुण के आधार किया जा सकेगा ।