Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

पट्टों के लिए नहीं काटने पड़े ‘चक्कर’, मिल गया 7548 को आनलाइन आवेदन पर ही पट्टा

आनलाइन आवेदन लेकर पट्टे देने में झुंझुनूं नगर परिषद पूरे राजस्थान में अव्वल, नगर निगमों को भी पछाड़ा, आनलाइन आवेदनों के पूरे राजस्थान में वितरित किए पट्टों 25.35 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ झुंझुनूं नगर परिषद का

झुंझुनूं,(19 जून 2024)। एक बार फिर झुंझुनूं नगर परिषद ने पूरे प्रदेश में पट्टों के वितरण में अव्वल रहकर कीर्तिमान स्थापित किया है। करीब दो साल पहले शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान में स्वायत्त शासन विभाग ने पट्टों समेत अन्य कार्यों के लिए आनलाइन आवेदन की व्यवस्था की थी। झुंझुनूं नगर परिषद ने शुरू से ही इसी नई और टेकनिक फ्रेंडली व्यवस्था के तहत पट्टों के आवेदन लिए। जिसका परिणाम यह हुआ कि आनलाइन आवेदन प्राप्त कर पट्टों का वितरण करने में झुंझुनूं नगर परिषद पूरे राजस्थान में पहले स्थान पर है। अब तक नगर परिषद झुंझुनूं को 10 हजार 978 आवेदन आनलाइन प्राप्त हुए है। जिनमें से झुंझुनूं नगर परिषद ने 7548 आवेदनों का निस्तारण करते हुए आवेदनकर्ताओं को पट्टों का वितरण कर दिया है। शेष 3430 आवेदनों में से भी 489 आवेदन निरस्त कर आवेदनकर्ताओं को जरिए एसएमएस सूचना दे दी गई है। वहीं 2029 आवेदन, खुद आवेदनकर्ताओं के पास ही लंबित है। जिनमें कुछ आवेदनकर्ताओं ने निर्धारित राशि जमा नहीं करवाई तो कुछेक ने आपत्तियों को निस्तारण नहीं किया। वहीं 912 आवेदन संबंधित अधिकारियों और राज्य सरकार के मार्गदर्शन—निर्देशों के कारण लंबित है। नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि पहली बार नगर परिषद को पूरी तरह से पट्टों के मामले में ‘चक्कर लेस’ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। एसएसओ आईडी से ही आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। आफलाइन एक भी आवेदन नहीं लिया जा रहा। आवेदनकर्ता अपनी एसएसओ आईडी से आवेदन कर अपनी फाइल का हर मूवमेंट पता कर सकता है। यह जानकारी उसे एसएसओ आईडी पर भी मिल रही है। वहीं एसएमएस के जरिए मोबाइल पर भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले पट्टों के लिए आवेदनकर्ता फाइलों को लेकर इधर—उधर घुमते थे। लेकिन अब उन्हें कहीं पर भी चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। अपनी सारी प्रक्रिया वे घर बैठे एसएसओ आईडी पर पूरी कर सकते है। वहीं फाइल का स्टेटस पता लगाकर उसकी कमियों को भी दुरूस्त कर सकते है।

आवेदन लेने में भी झुंझुनूं नगर परिषद दूसरे स्थान पर –

ऐसा नहीं है कि झुंझुनूं नगर परिषद पट्टों के आवेदनों के निस्तारण में ही पहले नंबर पर है। बल्कि प्रदेश के नगर निगमों को पछाड़ते हुए झुंझुनूं नगर परिषद आवेदन लेने के मामले में भी प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। झुंझुनूं नगर परिषद से ज्यादा आनलाइन आवेदन कोटा नोर्थ नगर निगम ने 12509 लिए है। लेकिन निस्तारण के मामले में काफी पीछे रहते हुए, अब तक सिर्फ 5054 आवेदनकर्ताओं को ही पट्टे जारी कर पाए है।

प्रदेश में कुल पट्टा वितरण में झुंझुनूं का हिस्सा 25.35 प्रतिशत –

आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में अब तक सभी नगरपालिका, नगर परिषद और नगर निगमों में आनलाइन पट्टों के आवेदन 1 लाख 36 हजार 080 प्राप्त हुए है। जिनमें से सिर्फ 29775 पट्टों का वितरण हो पाया है। इन पट्टा वितरण की संख्या में 25.35 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ झुंझुनूं नगर परिषद का है। जो अपने आपमें एक बड़ी बात है। उन्होंने बताया कि 29 हजार 775 में से 7 हजार 548 पट्टों का निस्तारण सिर्फ झुंझुनूं नगर परिषद ने किया है। जबकि कुल आवेदनों में झुंझुनूं नगर परिषद का हिस्सा महज 8.07 प्रतिशत रहा है।

8.30 प्रतिशत फाइलें ही नगर परिषद या फिर विभाग में पेंडिंग –

आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि झुंझुनूं नगर परिषद में अब तक प्राप्त पट्टा आवेदनों की फाइलों में से केवल 8.30 प्रतिशत फाइलें नगर परिषद या फिर विभाग स्तर पर पेंडिंग है। शेष सभी फाइलों का निस्तारण कर दिया गया है। या फिर वे आवेदनकर्ता के स्तर पर ही पेंडिंग है। उन्होंने बताया कि अब 10 हजार 978 आवेदन पट्टों के लिए मिले थे। इनमें से 7548 जनों को पट्टा दिया गया है। यानि कि आवेदन करने वाले 68.76 प्रतिशत लोगों को पट्टा दे दिया गया है। वहीं 18.48 प्रतिशत लोग ऐसे है। जिन्होंने या तो अब तक आनलाइन राशि जमा नहीं करवाई है। या फिर उनके आवेदनों में मिली कमियों को दुरूस्त नहीं किया है। वहीं 489 आवेदनों को निरस्त किया गया है। निरस्त किए गए आवेदनों का प्रतिशत महज 4.45 प्रतिशत है। तो वहीं नगर परिषद या फिर विभागीय मार्गदर्शन—निर्देशों के कारण पेंडिंग आवेदनों की संख्या 2029 है। जिनका प्रतिशत सिर्फ 18.48 प्रतिशत बनता है।

चुनावों से पहले 23 दिनों में रिकॉर्ड 565 पट्टे दिए –

आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि लोकसभा चुनावों के कारण पट्टा वितरण की गति धीमी हुई थी। लेकिन आचार संहिता लगने से पहले 22 फरवरी 2024 से 15 मार्च 2024 तक नगर परिषद ने रिकॉर्ड तोड़ फाइलों का निस्तारण करते हुए 565 पट्टे जारी किए थे। इन 23 दिन में दो बार एम्पावर्ड कमेटी की बैठक बुलाकर अधिक से अधिक फाइलों का निस्तारण किया गया। आचार संहिता हटने के बाद भी 143 पट्टों का वितरण किया गया है।

शहरवासियों से अपील, कहीं चक्कर ना लगाए, आनलाइन आवेदन करें –

इधर, आयुक्त अनिता खीचड़ ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि पट्टों के लिए कहीं पर कोई चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सभी आवेदनकर्ता अपनी एसएसओ आईडी के जरिए आनलाइन आवेदन करें और पट्टा प्राप्त करें। आवेदन करने से लेकर पट्टे की फाइल का निस्तारण करने तक की सारी प्रक्रिया घर बैठे पता करें। एसएमएस द्वारा भी आवेदनकर्ताओं को सारी सूचनाएं दी जा रही है।

इनका कहना है…..
पट्टों के ली जाने वाली राशि को लेकर सरकार जल्द ही दिशा निर्देश देगी। जिसके बाद सभी फाइलों का निस्तारण किया जाएगा। इस बात की खुशी है और यह नगर परिषद के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम भावना को दर्शाता है कि झुंझुनूं नगर परिषद पट्टा आवेदनों को प्राप्त करने और उनका निस्तारण करने में प्रदेश में टॉप पर है। हम लगातार शहरवासियों से अपील भी कर रहे है और उन्हें जागरूक भी कर रहे है कि उन्हें नगर परिषद में चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है। अब घर बैठे ही पट्टा बनवाएं। सारी प्रक्रिया पर खुद नजर रखें। इसके लिए हेल्प डेस्क भी लगाई हुई है। वहीं टोल फ्री नंबर 18001802618 पर भी कॉल कर प्रक्रिया के बारे में, अपनी फाइल के बारे में व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।

— अनिता खीचड़, आयुक्त, नगर परिषद, झुंझुनूं

Leave A Reply

Your email address will not be published.