Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
नवचयनित आरएएस अधिकारियों ने की मतदान के लिए अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने दी नवचयनित अधिकारियों को बधाई
झुंझुनूं, । जिले नवचयनित आरएएस अधिकारियों ने जिलेवासियों से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को होने वाले मतदान में 100 फीसदी मतदान करने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने इस दौरान नवचयनित आरएएस अधिकारियों को चयनित होने की बधाई देते हुए प्रशासनिक सेवाओं के दायित्वों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नवचयनित आरएएस अधिकारी पूजा पारीक, शीतल रेवाड़, रणधीर गढ़वाल, प्रखर भार्गव, बलवीर कुल्हरी, गजेंद्र शर्मा ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मतदान हर मतदाता का अधिकार है, इसका उपयोग अवश्य करें। इस दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम मुरारीलाल शर्मा, जिला पीआरओ हिमांशु सिंह, कलक्टर की क्लास के समन्वयक कमलकांत जोशी, वायआईपी अजय कुमार एवं कौशल जांगिड़, जिला कलक्टर के निजी सहायक शिवदयाल सैनी एवं परमेश्वर शेखावत भी मौजूद रहे।