Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(28 मई 2024)। विश्व तम्बाकू निषेध सप्ताह अंतर्गत युवाओं को तम्बाकू जनित उत्पादो से दूर रहने व दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजकुमार डांगी ने सोमवार शांय स्वर्ण जयंती स्टेडियम में 250 से अधिक खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि तम्बाकू जनित उत्पादों से हमेशा बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि तम्बाकू उत्पादों के उपभोग से अनेक प्रकार के कैंसर सहित अन्य बीमारियां होती है जो व्यक्ति को मौत के मुंह में ले जाती है। डॉ.डांगी ने 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 की थीम पर चर्चा करते हुए युवाओं से आव्हान किया कि तम्बाकू उद्योग युवाओं को आकर्षित करने के लिए प्रलोभन व विज्ञापनों के माध्यम से प्रभावित करना है। इससे बचने के लिए युवाओं को स्वयं जागरूक होकर तम्बाकू से दूर रहकर बेहतर जीवन बचाना चाहिए। उन्होंने कहा युवाओं व नाबालिगों को तम्बाकू उत्पादों से बचाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। एसआरकेपीएस प्रतिनिधि राजन चौधरी ने बताया कि गुटखा, पान मसाला सहित अन्य तम्बाकू उत्पादों का उपभोग करने से 200 लोग प्रतिदिन राजस्थान में मौत के शिकार हो जाते है वही 300 नये युवा तम्बाकू उत्पादों का उपभोग करना शुरू कर देते है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में खेलने वाले खिलाड़ी अपने समाज के आदर्श है तम्बाकू मुक्त समाज बनाने में अग्रणी भूमिका निभाऐं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला खेल अधिकारी राजेश कुमार ओला ने तम्बाकू मुक्त व नशा मुक्त समाज की प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई। इस मौके पर काफी संख्या में खिलाड़ी,कौच व खेल अकादमियों के संचालक उपस्थित रहें।