Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

सेटेलाइट हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़ का शुभारंभ

राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया शुभारंभ

जयपुर, । सेटेलाइट हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़ का शुभारंभ मंगलवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलक्टर पियुष समारिया ने किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में सेटेलाइट हॉस्पिटल की डिमांड काफी लंबे समय से की जा रही थी, जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत मंजूरी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सेटेलाइट हॉस्पिटल शहर के लगभग 35 वार्डों को कवर करेगा। इससे सरकारी अस्पताल का भार कम होगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व से बड़ा कोई पर्व नहीं है इसलिए इस अस्पताल को आज शुरू किया जा रहा है। सरकार ने यहां डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति शुरू कर दी है। शीघ्र ही यहां इनडोर सुविधाए भी प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं नहीं करते उन्हें क्रियान्वित भी करते हैं। सरकार ने सीएचसी चंदेरिया के लिए 5 करोड रुपए मंजूर किए हैं, शीघ्र ही वहां कार्य प्रारंभ होगा। राज्यमंत्री ने कहा कि सेटेलाइट चिकित्सालय परिसर में पुलिस चौकी को भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने पीएमओ को चिकित्सालय के लिए सभी आवश्यक सुविधाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी, सभापति संदीप शर्मा सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.