Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (05 फरवरी 2024)। आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत सोमवार को सूचना केन्द्र एवं जिला परिषद के सभागार में विधानसभावार नियुक्त सैक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान मास्टर टैनर अम्मीलाल मूंड, राजेन्द्र सिंह कपूरिया, राजेश बूरी, उमर फारूख, सत्यनारायण शर्मा ने उपस्थित सैक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर चंदन दुबे एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी (एसडीएम मंडावा) ओम प्रकाश चंदेलिया ने सैक्टर अधिकारियों से निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का अध्ययन करने, उनकी क्रियान्विति की रूप रेखा पर कार्य करने तथा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के संबंध में बताया।