Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को अलवर जिले के राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय परिसर में स्थित आईएमए हॉल में सात दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
जूली ने कहा कि नवजात जरूरतमंद बच्चों को मां का दूध उपलब्ध एक पुनीत कार्य है जिसमें मदर मिल्क बैंक जीवनदायिनी साबित हो रहा है। मदर मिल्क बैंक का प्रबंधन सुव्यवस्थित रूप से करके स्टाफ जीवन रक्षक की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने दूध दान करने वाली माताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि दूधदान करने वाली माताओं के दूध से किसी बच्चे का जीवन बचता है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। इस दौरान धात्री प्रिया को 35 बार एवं कविता को 23 बार सहित दूधदान करने वाली धात्राी माताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।