Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

दिशा की बैठक संपन्न, विभागवार की गयी योजनाओं की समीक्षा

झुंझुनूं, (7 जनवरी 2025)। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को झुंझुनूं के कलेक्टरेट सभागार में लोकसभा सांसद बिजेंद्र ओला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि जिले में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है ।

इस अवसर पर सांसद बिजेंद्र ओला ने अधिकारियों से कहा कि वे सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करें और जिले को विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में हमेशा अग्रणी बनाए रखें। उन्होंने स्थानीय स्तर पर योजनाओं की मुख्य विशेषताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।

सांसद ने चिकित्सा अधिकारियों को एचएमपीवी वायरस के मामलों की निगरानी और तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में आइसोलेशन वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट्स का सुचारू संचालन पहले से ही सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण सड़कों की मरम्मत, और पिलानी व बुहाना में पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

सांसद ने महात्मा गांधी नरेगा योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, और दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना सहित कई योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।

दिशा की बैठक में पिलानी विधायक पितराम काला, उदयपुरवाटी विधायक भगवान राम सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा, झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर, चिड़ावा प्रधान रोहिताश्व धांगड़, सूरजगढ़ प्रधान बलवान सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता महेंद्र सिंह, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता शरद माथुर, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर सहित जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.