Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (31 मई 2024)। झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी सुमन सोनल द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत बीबासर में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पंचायत कार्यालय एवं गावं के विभिन्न स्थानों पर पेयजल आपूर्ति के संबंध मे निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्मी के मौसम से सबंधित समस्त व्यवस्थाएं पर्याप्त पाई गइर्ं, वहीं यहां पर हीट वेव के मध्यनजर अलग से वार्ड भी बनाया गया था। केन्द्र पर दवाइयों की उपलब्धता भी पर्याप्त पाई गई। यहां 3 ए.सी., 4 कूलर तथा एक वाटर कूलर भी चालू अवस्था में पाए गए। संस्था प्रभारी से संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी लेते हुए संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी बीबासर के साथ पेयजल सप्लाई की जानकारी ली और पेयजल टंकी का भी निरीक्षण किया। जिस पर एसडीएम ने साफ सफाई संतोषप्रद मानी, लेकिन पानी लीकेज को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान गांव में बिजली आपूर्ति एवं मनरेगा मजदूरों के लिए छाया पानी की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।