Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (23 सितम्बर 2025)। जयपुर जिले के किसानों को उनकी कृषि भूमि एवं रबी फसलों की बुवाई क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद एवं उर्वरक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, जिला परिषद जयपुर, कैलाश चंद मीणा ने बताया कि 22 सितम्बर, 2025 को सहकारी संस्था कृभको का डीएपी उर्वरक का एक रैक जयपुर जिले को प्राप्त हुआ है, जिसके माध्यम से जिले की 50 से 60 सहकारी समितियों को डीएपी उर्वरक की आपूर्ति की जा चुकी है। शीघ्र ही एनएफएल एवं सहकारी संस्था इफको के उर्वरकों के रैक भी जिले को प्राप्त होने की संभावना है। इन रैकों के प्राप्त होते ही जिले की सभी सहकारी समितियों एवं निजी खाद विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में खाद एवं उर्वरक उपलब्ध हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आगामी रबी फसल सीजन को देखते हुए जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद एवं उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जिले में खाद एवं उर्वरकों की आपूर्ति तथा वितरण संबंधी किसी प्रकार की समस्या नहीं है।