Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर,(2 अगस्त 2023)। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क कार्य में लापरवाही बरतने पर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई कर पेनल्टी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कार्य की देरी के लिए संवेदक के बिल में से शास्ती राशी 10.01 लाख रुपए आरोपित की गई है।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में मिसिंग लिंक योजना में स्वीकृत सड़क कार्यों में से कई कार्य पुर्ण कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक सड़क कार्य में ग्रेवल कार्य प्रगतिरत है तथा एक सड़क कार्य में डब्ल्यु.बी.एम कार्य पुर्ण कर लिया गया है उन्होंने बताया कि शेष कार्यों को अक्टूबर 2023 तक पूर्ण किया जाना संभावित है। उन्होंने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2021-22 के बजट में मिसिंग लिंक योजना में घोषित सड़कों की सूची मय पूर्ण वस्तुस्थिति रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी।
इससे पहले विधायक जोराराम कुमावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में भारून्दा से बांकली ग्रामीण सड़क 0/0 से 2/500 (2.50 कि.मी.) है। इस सड़क को 3.75 मीटर चौडाई में सड़क निर्माण के लिए 17 जनवरी 2018 को 50.00 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गयी। श्री जाटव ने बताया कि चाणोद केनपुरा रानी मुंडारा मुख्य जिला सड़क है, जिसकी कुल लम्बाई किमी. 0/0 से 51/0 है। इस सड़क को 3.75 मीटर से 7.0 मीटर चौडाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य के लिए 15 जून 2017 को राशि रू. 3197.80 लाख की स्वीकृति जारी की गई। उन्होंने बताया कि दोनों सड़कों का कार्य पूर्ण कर दिया गया है।