Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं (25 जुलाई 2023)। चिड़ी मोली माता मंदिर प्रांगण झुंझुनू में मंगलवार अपरान्ह 2 बजे से केजडीवाल परिवार द्वारा आयोजित राम कथा का शुभारंभ उत्साह एवं श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया। श्रीधाम अयोध्या के संतोष गोस्वामी जी महाराज द्वारा व्यासपीठ से संगीत में दिव्य श्री राम कथा प्रति दिवस 2 अगस्त तक अपराहन 2 बजे से सांयकाल 6 बजे तक होगी। इससे पूर्व मंगलवार प्रातः 10 बजे पंचदेव मंदिर में केजडीवाल परिवार के पवन केजडीवाल, अनिल केजडीवाल एवं कमल केजडीवाल ने सपरिवार राम कथा ग्रंथ का विधि विधान के साथ पूजन किया।
पंचदेव मंदिर से कथा स्थल तक 161 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। पंचदेव मंदिर के ट्रस्टी अनिल मोदी ने कलश यात्रा का एवं श्री राम कथा का मंदिर परिसर में स्वागत किया उन्होंने श्री राम कथा को माल्यार्पण किया तथा आयोजक परिवार को दुपट्टा औढाया।
कलश यात्रा के मंदिर परिसर पहुंचने के पश्चात आयोजक परिवार एवं कथा वाचक महाराज ने श्री राम कथा को मंच पर व्यास पीठ पर विधिवत रूप से विराजमान करवाया।
श्रीधाम अयोध्या के संतोष गोस्वामी जी महाराज ने कहा है कि कथा से इंसान का रंग-रूप तो नहीं बदलता लेकिन उसका चित और भाव जरूर बदल जाते हैं। कथा में आते समय इंसान के मन के भाव अलग होते हैं और जाते समय अलग। उन्होंने कहा कि मनुष्य का भाग्य होता है तो ही कथा श्रवण का मौका मिलता है। जिस तरह अपने रिश्तेदार आयोजन के लिए बुलावा देते हैं, उसी तरह भगवान की कृपा होने से ही कथा में जाने का अवसर मिलता है। महाराज श्री ने कहा कि राम से बड़ा राम का नाम है जिसके उच्चारण से समस्त पाप कट जाते हैं।
इस अवसर पर आयोजक केजडीवाल परिवार के सत्यनारायण, श्रवण, पवन, अनिल, कमल, हितेश, रूचिन, कपिल, नरेश, राजकुमार, ओमप्रकाश, दिनेश, आशीष, गोपाल, श्यामसुंदर, राजेश, विजय, प्रवीण, नवीन, लखन, संजय, सुरेंद्र, रवि केजडीवाल, गणमान्य जन में संपत्त चुडैलावाला, शिवचरण हलवाई, नवल खंडेलिया, नरेश गाड़िया, नेमी अग्रवाल, रामचंद्र राणासरिया, विनोद सिंघानिया, सुरेश मोदी, राजकुमार तुलस्यान, अशोक तुलस्यान, दिनेश ढंढारिया, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, कैलाश चंद्र सिंघानिया, रघुनाथ पोद्दार, नारायण जालान, महेश बसावतिया, राजेश ढेढ़िया, अमित जगनानी, सुनील मोदी सहित अन्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।