Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, (10 जुलाई 2024)। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह गुरूवार को झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इन्टरनेशनल सेंटर में दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जायेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह ने बताया कि इस राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अस्पतालों, गैर सरकारी संगठनों, ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों तथा व्यक्तिगत रूप से विशेष प्रयास कर उपलब्धि अर्जित करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
सिंह ने बताया कि इस बार विश्व जनसंख्या दिवस की थीम ‘‘विकसित भारत की नई पहचान-परिवार नियोजन हर दम्पती की शान’’ निर्धारित की गई है। इस थीम पर प्रदेशभर में चिकित्सा विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।