Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के उप चुनाव किए जाने है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल ने बताया कि जिले में उदयपुरवाटी पचांयत समिति की गुड़ा ढहर के वार्ड संख्या 6, अलसीसर की धनूरी के वार्ड संख्या 2, पिलानी की बदनगढ़ के वार्ड 5 तथा सिंघाना की श्यामपुरा मैनाना के वार्ड संख्या 5 के वार्ड पंच के उप चुनाव होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में 16 अक्टूबर को लोकसूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 30 अक्टूबर को सायं 5 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 31 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 31 अक्टूबर को नाम वापसी के समय समाप्ति के बाद, मतदान 5 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होंगे, वहीं मतगणना उसी दिवस को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। उक्त ग्राम पंचायतों के उप चुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी, मतदान सामग्री का वितरण एवं संग्रहण उपखण्ड मुख्यालय से किया जाएगा।