Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

नगरपरिषद, नगरनिगम एवं नगरपालिका के रिक्त हुए वार्डों में उपचुनाव के लिए मतदान 20 अगस्त को

जयपुर ।  राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी लोक सूचना के अनुसार प्रदेश में 9 जिलों की नगरपरिषद, नगरनिगम और नगरपालिका के रिक्त वार्डों में उपनिर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्वाचन के लिए मतदान 20 अगस्त को होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव  नारायण सिंह ने बताया कि अजमेर जिले की नगर परिषद ब्यावर के  33 वार्ड, नगरपरिषद बांसवाड़ा के 33 वार्ड, नगरनिगम भरतपुर के 55 वार्ड, बूंदी जिले की नगरपालिका इंद्रगढ़ के 4 वार्ड, चित्तौडग़ढ़ जिले की नगरपालिका बड़ीसादड़ी के 7 वार्ड, जालौर जिले की नगरपालिका भीनमाल के 37 वार्ड, नागौर जिले की नगरपालिका कुचेरा के 18 वार्ड और नगरपरिषद कुचामनसिटी के 16 वार्ड, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर के 22 वार्ड एवं टोंक जिले की नगरपालिका उनियारा के 2 वार्डों को भरने के लिए उपचुनाव होगा।
 सिंह ने बताया कि  निर्वाचन प्रकिया के अनुसार 4 अगस्त से 8 अगस्त तक प्रति दिन प्रातः साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे तथा 10 अगस्त को निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार 12 अगस्त तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। इन रिक्त वार्डों के लिए 20 अगस्त को प्रातः 8  बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.