Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(18 अक्टूबर 2023)।सीईओ जवाहर चौधरी ने नगर परिषद आयुक्त एवं सभी नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को अपने परिक्षेत्र के समस्त सिनेमा हॉल, मॉल में मतदाता जागरूकता संबंधित बैनर लगाने के साथ ही फिल्म के प्रत्येक शो के प्रारम्भ में तथा इंटरवेल में मतदाता जागरूकता वीडियों प्रदर्शित करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारियों तथा आयुक्त को जिले में संचालित समस्त इंदिरा रसोई शहरी एवं ग्रामीण पर मतदाता जागरूकता संबधी बैनर लगाने के भी निर्देश दिए है। स्वीप प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी को जिला अस्पताल, जिले की सभी पीएचसी, सीएचसी शहरी एवं ग्रामीण, सभी निजी चिकित्सालय, जिले के समस्त मेडिकल स्टोर पर मतदाता जागरूकता के संबंध में बैनर, होर्डिग्स लगवाने को कहा है। उन्होंने जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया को भी जिले की सभी गैस एजेन्सी शहरी एवं ग्रामीण, समस्त पेट्रोल पम्प, समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर मतदाता जागरूकता के प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गैस सप्लाई की प्रत्येक गाडी , गैस की टंकी पर स्टीकर तथा गैस एजेन्सी के कार्यालय पर मतदान जागरूकता के होर्डिग्स लगाने के निर्देश दिए हैं।