Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
प्रत्येक मतदाता तक पहुंचे मतदाता जागरूकता के संदेश- जिला स्वीप नोडल अधिकारी
ताकि शत प्रतिशत मतदान किया जा सके सुनिश्चित
जयपुर, । प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी एवं शत प्रतिशत मतदान से ही आगामी विधानसभा चुनाव को सफल बनाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि हर मतदाता को मतदान के लिए जागरूक किया जाए। यह कहना है जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह का।
जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए डॉ. शिल्पा सिंह ने वीसी के जरिये चिकित्सा विभाग के अधिकारियों , जयपुर नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज के सभी उपायुक्तों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं मतदान केन्द्रों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। साथ ही घर घर कचरा संग्रहण करने वाले हूपर्स से मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित करने के निर्देश दिये।
वहीं, चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा केन्द्र पर आने वाले मरीज पर्ची पर मतदान के लिए प्रेरित करने की सील लगाने के निर्देश दिये। डॉ. सिंह ने एईआरओ स्वीप और विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता नारा लेखन एवं 100 साल से अधिक आयुवर्ग के मतदाताओं से मतदाता जागरूकता वीडियो तैयार कर प्रचारित करने के लिए भी निर्देशित किया।