Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आमजन में जबरदस्त क्रेज
जिला जयपुर एवं जिला जयपुर ग्रामीण में 70 हजार से ज्यादा स्मार्टफोन का हुआ वितरण
जयपुर, । राजस्थान सरकार द्वारा पहले चरण में पात्र महिलाओं के लिए शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का आमजन में खासा उत्साह देखा जा रहा है। योजना के पात्र लाभार्थियों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जन आधार से पंजीकृत नंबर पर फोन कर एवं मैसेज भेज कर चिन्हित केंद्र पर आमंत्रित किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अब तक योजना के तहत जयपुर शहर में कुल 21 हजार 830 मोबाइल फोन का वितरण किया गया। वहीं, जयपुर ग्रामीण में 50 हजार 73 लाभार्थियों को स्मार्टफोन की सौगात दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जयपुर जिला मुख्यालय पर सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी किशनपोल, जयपुर में संचालित शिविर का स्थान परिवर्तन कर महात्मा गांधी, राजकीय बेसिक मॉडल विद्यालय, तोपखाना जयपुर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में सरकारी विद्यालयों में 9वी से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं, विधवा, एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं, वर्ष 2022-23 में मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले वाले परिवार की महिला मुखियाओं, एवं वर्ष 2022-23 में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है।
जयपुर में इन केन्द्रों पर आयोजित हो रहे हैं शिविर-
शिविर आयोजन क्षेत्र शिविर आयोजन का स्थान
नगर निगम हैरिटेज चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार,
नगर निगम हैरिटेज महात्मा गांधी राजकीय मॉडल वि़द्यालय, तोपखाना,
नगर निगम हैरिटेज महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क,
नगर निगम हैरिटेज अम्बेडकर भवन, रोटरी सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर,
नगर निगम ग्रेटर सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर,
नगर निगम ग्रेटर सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर।