Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए जिले में मतदान दलों का प्रशिक्षण शुरू

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर दिए निर्देश

चूरू, । विधानसभा आम चुनाव 2023 अंतर्गत मतदातन दलों का प्रथम प्रशिक्षण जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर शुक्रवार को शुरू हुआ। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों (प्रथम) को मतदान दायित्वों से जुड़ी जानकारी और निर्देश प्रदान किए।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने जिला मुख्यालय स्थित स्वामी गोपालदास राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हम सभी की प्राथमिकता रहनी चाहिए। मतदान दल प्रशिक्षण की बारीकियों को सीखें और अपने पूर्व अनुभवों का लाभ उठाते हुए सक्रियता, सजगता एवं सतर्कता से काम करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराएं। मतदान बूथों पर सभी कार्मिक स्पष्ट निगरानी रखें और पारदर्शी तरीके से दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन मतदान दलों की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को लेकर संवेदनशील है। व्यवस्थाओं को लेकर मतदान दल किसी भी प्रकार का कोई मानसिक दबाव न रखें। चुनाव के दौरान बूथ पर सभी संसाधन एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी, ताकि मतदान दलों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि बूथ पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विवेक के साथ सुलझाना है। इसके लिए मतदान के लिए निर्धारित नियमों एवं पीपीटी का अध्ययन करें। जटिल चीजों को पढकर समझ लेें और साथ रखें ताकि जरूरत होने पर देखा जा सके व उपयोग में लाया जा सके। किसी भी प्रकार का संशय होने पर विचार-विमर्श करते हुए स्पष्ट करें। कार्यप्रणाली के बारे में मतदान से जुड़े बाकी साथियों को भी जानकारी साझा करें।

सिहाग ने कहा कि ईवीएम मशीनों की सरंचना व कार्यप्रणाली को भी पूरी तरह से समझ लें ताकि कोई भी परेशानी होने पर निस्तारण कर सकें। बूथ पर निगरानी रखें कि किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं हो रही हो। देखें कि एक से अधिक व्यक्ति एक साथ मतदान कक्ष में नहीं आएं और कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मोबाइल अंदर प्रवेश नहीं करे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मतदान दल कार्मिक मोबाइल में सी-विजिल एप्प इन्स्टॉल करना सुनिश्चित करें। इस दौरान चूरू बीडीओ शर्मिल्ला छल्लाणी, महाविद्यालय प्राचार्य सीएल वर्मा, डॉ मूलचंद, मास्टर ट्रेनर प्रो. सुरेन्द्र डी सोनी, आशीष शर्मा, चूरू सीबीईओ ओमदत्त सहारण, एपीआरओ मनीष कुमार, महेन्द्र सहित अन्य उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण प्रभारी सीईओ पीआर मीणा ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा तारानगर के मां जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय, रतनगढ़ के श्रीमती केशरीदेवी लोहिया राजकीय कन्या महाविद्यालय, सरदारशहर के सेठ बुधमल दुगड़ राजकीय महाविद्यालय, सुजानगढ़ के रतनदेवी सेठिया सीनियर सैकंडरी पब्लिक स्कूल, राजगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में प्रशिक्षण आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में 1367 पीठासीन अधिकारी एवं 1056 मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.