Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(30 अक्टूबर 2023)। प्रकृति का संरक्षण ही हमारी प्राणमयी ऊर्जा है। पयार्वरणीय संकट से उबरने एंव पयार्वरण संरक्षण को देखते हुए रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत श्रीअमरपुरा गांव के स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण करवाया गया।
कायर्क्रम संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ममता शर्मा, ए0एन0एम0 इन्द्रावती, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष बालूराम की अगुवाई में किया गया। कायर्क्रम के दौरान कुल 125 फलदार एंव छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया।
संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण करने का उदेश्य पौधे रोपित करना नही अपितु उनकी उचित सुरक्षा व देखभाल करना होता है। यह कार्य किसी को कहने या लक्ष्य पूरा करने की बाध्यता का नही है बल्कि आने वाली पीढी और समय के लिए आवश्यक है। उन्होनें फलदार, छायादार पौधों के साथ-साथ औषधीय पौधे लगाने को भी कहा। उन्होंने लोगोें से आह्वान किया कि वे अपने जीवनकाल में एक-एक पौधा सभी अवश्य लगाएं और उसकी उचित देखभाल भी करें।
संस्थान के जल एंव ग्रामीण विकास समन्वय संजय शर्मा ने सभी को संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराते हुए वषार्जल संरक्षण हेतु बारिश का पानी सहेजने के तरीकों एंव पयार्वरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण को कहा।
कायर्क्रम के दौरान संस्थान के कृषि विशेषज्ञ राकेश महला, क्षेत्रिय पयर्वेक्षक अनिल सैनी, ग्राम विकास समिति सचिव महेश शर्मा, रणधीर जाट, भागीरथ, राजवीर, सुनिल, रघुवीर, अमीलाल, सुल्तान, रामनिवास सहित कुल 78 ग्रामीण पुरूष एंव महिलाओं ने भाग लिया।