Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
तंबाकू के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाने हेतु जिले के समस्त स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
झुंझुनूं। शिक्षा विभाग,चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग व एसआरकेपीएस, झुंझुनूं द्वारा 09 दिसंबर को जिले की समस्त सरकारी व गैर सरकारी सीनियर सैकेण्डरी विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाऐगी। जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजित करवाने का मुख्य कारण है कि जिले के समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को तंबाकू मुक्त बनाया जाना है। उन्होनें बताया कि ग्लोबल यूथ टौबेको सर्वे 2019 के अनुसार राजस्थान में 93.8 प्रतिशत बच्चें विद्यालयों में धूम्रपान करते है जो की एक गंभीर विषय है। बच्चों के बीच तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने का लेकर जिले में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। पचार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में चयनित होने वाले प्रथम 3 विद्यालयों को विशेष पुरूस्कार व 7 विद्यालयों को सांत्वना पुरूस्कार दिया जाऐगा। उन्होनें बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 2100 रूपयें, द्वितिय स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रूपयें, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 750 रूपयें व सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 रूपयें, मोमेंटो व प्रमाण पत्र के साथ विद्यालयों को दिऐं जाऐगें।