Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

हिण्डोली-नैनवां के हर क्षेत्र में हुआ चहुंमुखी विकास, आमजन का जीवन हो रहा आसान -युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री

हिंडोली क्षेत्र में 2.80 करोड़ लागत की सड़कों का शिलान्यास

जयपुर, । युवा मामले, खेल तथा सूचना जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने शुक्रवार को बूंदी जिले के विधानसभा क्षेत्र हिंडोली के विभिन्न गांवों में सड़कों का शिलान्यास किया। चांदना ने शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में शिक्षा,चिकित्सा,सड़क, बिजली,सिंचाई सहित हर क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ है। बडी संख्या में हुए विकास कार्यों से आमजन का जीवन आसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर आमजन को बेहतर सडके उपलब्ध कराई गई है। युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर जीवन में सफलता हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राजकीय कॉलेजों की स्थापनों से निर्धन व्यक्तियों के बच्चों का उच्च शिक्षा का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में 37 नये उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले गए हैं, जो आजादी के बाद सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 350 करोड़ की सड़कों का कार्य पूरा हो चुका है और 250 करोड़ की सड़कों का कार्य प्रगति पर है।
राज्यमंत्री ने कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में कोई कमी नहीं रखी गई है। पेयजल,सिंचाई,बिजली, चिकित्सा,शिक्षा, सड़क, कृषि सहित हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं।  किसानों को राहत देने के लिए हिण्डोली में कृषि मंडी शुरू की गई है। सर्दी के मौसम में सिंचाई के लिए दिन में बिजली उपलब्ध करवाकर किसानो को बड़ी राहत प्रदान की गई। क्षेत्र में बनाए गए मिनी डेम और एनीकटों से किसानों को सिंचाई तथा ग्रामीणों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है।
2.80 करोड़ लागत की सड़कों का किया शिलान्यास—
चांदना ने एक करोड़ की लागत से बनने वाली सम्पर्क सड़क गुजरों का बरड़ा (चेंता), एक करोड़ 5 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाली सम्पर्क सड़क चावांडिया मीणा का (काछोला) तथा 75 लाख की लागत से बनने वाली सम्पर्क सड़क बीकरण (पेच की बावड़ी) का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में सार्वजनिक विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके जैन सहित ​अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.