Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू 27 जनवरी । जिले में मार्च 2018 तक चलाए गए साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत रहे प्रेरकों को 6 महीने के बकाया मानदेय का भुगतान राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। भुगतान सीधे उनके खातों में जमा करवा जा रहा है । जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी कुलदीप खरबास ने बताया कि जिले के जिन प्रेरकों ने अभी तक बकाया भुगतान प्राप्त करने हेतु अपने ग्राम विकास अधिकारी से प्रमाणित मानदेय भुगतान विपत्र जमा नहीं करवाया है वह जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विपत्र जमा करवा कर बकाया मानदेय का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं ।