Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुझुनूं, । गुरुवार को गांव कमालसर मे सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ के फार्म हॉउस पर मंडावा विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के मौजीज लोगो और कार्यकर्त्ताओ की मीटिंग रखी गई जिसमे ग्राम पंचायत टांई से अल्पसंख्यक समुदाय के सेंकड़ो बुजुर्गो और नौजवान मतदाताओं ने हिस्सा लिया। जिनमे हाजी शब्बीर खान चौहान, मोती खान चौहान, अख्तर खान चौहान, गुलाब खान सरखेल, जाकिर खान सरखेल, फुले खान, लतीफ खान चायल, मोहसिन खान चौहान, इस्माइल खान जाटू, लियाक़त खान जाटू,रफीक खान चौहान, अल्ताफ खान सरखेल, आरिफ खान चौहान, ईसाक खान चौहान, अमानत अली आदि मौजूद रहे। इस मौके पर आज टांई से सेंकड़ो लोगो ने कायमखानी समाज के बुजुर्गो के साथ कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की! हाजी शब्बीर खान चौहान व मोती खान चौहान ने बताया कि हम लोगो ने मंडावा की स्थानीय विधायक की जुल्म व भेदभाव की वजह से परेशान होकर कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जिंदगी मे पहली बार बीजेपी को वोट व स्पोर्ट कर रहे है! इन्होने बताया कि हमारा कांग्रेस पार्टी व मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत से कोई शिकायत नहीं है! तथा इन्होने कहा कि हम राजस्थान मे मुख्य्मंत्री तो अशोक गहलोत को ही बनाना चाहते है। लेकिन मंडावा की स्थानीय विधायक रीटा चौधरी के भेदभाव व की राजनीती से परेशान होकर मंडावा से विधायक नरेंद्र कुमार को बनाकर मंडावा मे परिवर्तन चाहते है।