Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । सुजानगढ़ से आए प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सुजानगढ़ जिले के गठन के लिए मुख्यमंत्री गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सुजानगढ़ जिले की लम्बे समय से मांग की जा रही थी। जनभावना का सम्मान करते हुए राज्य सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। सुजानगढ़ जिले का गठन सुजानगढ़ वासियों के साथ-साथ मेरे लिए भी हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले के सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कर सुजानगढ़ में जिला मुख्यालय पर मिलने वाली सभी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित योजनाएं एवं पारित किए गए कानून आज पूरे देश में चर्चा का विषय है। सुशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई राहत सहित सभी क्षेत्रों में राज्य में उत्कृष्ट कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु विजन 2030 डॉक्यूमेंट जारी किया गया है। सभी को आगे बढ़कर इसके लिए अपने सुझाव देने चाहिए।
इस अवसर पर नीलोफर गौरी, भंवरलाल पुजारी, विद्याधर बेनीवाल, प्रदीप लोदी एवं जेठाराम यादव सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधिमंडल सदस्य उपस्थित रहे।