Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (20 अगस्त 2023)। राजस्थान जन मंच ट्रस्ट राज्य की सक्रिय सामाजिक संस्था है जिसके द्वारा प्रतिवर्ष सेवाभावी, प्रतिभावान तथा कर्मठ व्यक्तियों को समाज रत्न से सम्मानित किया जाता है।
इस वर्ष झुंझुनू जिला गौ सेवा समिति के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला का समाज रत्न उपाधि से 20 अगस्त को जयपुर एमआई रोड स्थित भैरों सिंह शेखावत सभागार में आयोजित समारोह में अलंकृत किया गया।
ताराचंद गुप्ता को समाज रत्न उपाधि से उनके गौशालाओं के संगठन में सक्रिय रहकर गौ सेवा करने, महर्षि दयानंद महिला शिक्षण संस्थान में पदाधिकारी रहकर महिला शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने एवं नेत्र शिविरों सहित अन्य सामाजिक कार्यों के लिए अलंकृत किया गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आरके अग्रवाल, कार्यक्रम संरक्षक भगवान गट्टानी, कार्यक्रम प्रमुख अभय नाहर, सह संयोजक श्याम विजय, कोऑर्डिनेटर कमल लोचन सहित बड़ी संख्या में अन्यजन उपस्थित थे।
विदित है कि राजस्थान जन मंच द्वारा जीव कल्याण, जरूरतमंदों को चिकित्सा व सामग्री वितरण, गरीब बच्चों की सदस्यता, पर्यावरण संरक्षण, जन जागृति अभियान, गरीबों को भोजन, गो ग्रास तथा पशु पक्षियों की चिकित्सा एवं उनके आश्रय के क्षेत्र में विगत 29 वर्षों से कार्य किए जा रहे हैं।