Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

तपस्वी शर्मा बने जयपुर जिले के इलेक्शन आइकन

जयपुर, । आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कई मुहिम चलाई जा रही हैं।आयोग द्वारा समाज के प्रतिष्ठित और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के लोगों को इलेक्शन आइकन बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने  मूक बधिर विद्यालय जयपुर में कार्यरत राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य तपस्वी शर्मा को जयपुर जिले के लिए इलेक्शन आइकॉन नियुक्त किया है। तपस्वी शर्मा सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित दिव्यांग है तथा वर्तमान में अंडरस्टैंडिंग आफ इंडियन फॉरेन पॉलिसी- स्टडी ऑफ नॉन एलाइनमेंट मूवमेंट विषय पर पीएचडी कर रहे हैं। वे दिव्यांग जनों को लीगल गार्जियनशिप प्रमाण पत्र देने वाली जिला स्तरीय समिति के सदस्य भी हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी शर्मा ने नेशनल कंप्यूटर ओलिंपियाड में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है एवं रंगकर्म में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए नुक्कड़ नाटकों में सक्रिय रूप से भाग लेते आ रहे हैं। हाल ही में उनकी जीवनी पर ‘अनबीटेबल- सेलिब्रेटिंग लाइफ सेरेब्रल पाल्सी’ नाम से पुस्तक प्रकाशित हुई है। तपस्वी शर्मा ने ये साबित किया है कि इंसान के इरादे दृढ़ हों तो शारीरिक अक्षमता बाधा नहीं बन सकती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.