Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू। लायंस क्लब इंटरनेशनल के पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित लायंस क्लब झुंझुनू गौरव के तत्वावधान में क्लब सचिव लॉयन नेकीराम धूपिया के आर्थिक सौजन्य से अपने पितामह स्वर्गीय श्री मूंगाराम धूपिया की पुण्य स्मृति में खेमी सती मंदिर परिसर में संचालित मूक,बधिर विद्यालय(आशा का झरना) के 42 जरूरतमंद विद्यार्थियों को विद्यालय की गणवेश स्वेटर वितरित की गई। स्वेटर पहनकर मूक-बधिर बच्चों के चेहरों पर खुशियां स्पष्ट झलक रही थी।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम को पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी श्री पवन कुमार, लायंस क्लब रीजन -6 के रीजन चेयरपर्सन लायन नरेंद्र व्यास व लायन पूर्ण सिंह सैनी, क्लब सचिव लॉयन नेकी राम धूपिया ने संबोधित किया।, कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम जांगिड़,लॉयन मिश्रा राम झाझडिया, लायन संपत राम बारूपाल,लायन रणधीर सिंह सैनी,लायन सुभाष शर्मा, लॉयन मनीराम कुलहरी,लायन राजेश केडिया, लायन पूर्णानंद शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश, रंजना सहित समस्त स्टाफ व दानदाता परिवार के छगनलाल धूपिया, शिव दयाल सैनी,बिडदी चंद, चंद्रप्रकाश, श्रीमती सुनीता उपस्थित रहे।