Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

मिशन 2023 के तहत हितधारकों से लिए सुझाव

झुंझुनू, (05 सितम्बर 2023)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, झुन्झुनू द्वारा मंगलवार को मिशन 2030 के तहत सामाजिक सुरक्षा हितधारकों से न्यू राजस्थान बालिका महाविद्यालय में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े 300 से अधिक हित धारकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्रों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा विभागीय योजनाओं के मिशन 2030 के विजन डॉक्यूमेंट के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर उपनिदेशक मो अशफाक खान ने छात्रों से संवाद किया। छात्रों ने विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे छात्रवृति, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना इत्यादि में अधिक से अधिक उपयोग से संबंधित सुझाव दिए। छात्रों ने चर्चा के दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आवेदन एवं भुगतान की प्रक्रिया के सरलीकरण से संबंधित सुझाव दिए। स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि विभाग में प्रशिक्षण से संबंधित योजनाएं तैयार की जायें तथा महाविद्यालय शिक्षा के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएं ताकि छात्रों को रोजगार उपलब्ध हो सके। विशेष योग्यजनों से संबंधित योजनाओं से जुड़े हितधारक एवं लाभार्थियों ने सुझाव दिया कि विशेष योग्यजनों के लिए पृथक से दिव्यांगजन विकास कोष का गठन हो। इस कोष के तहत विशेष योग्यजनों के लिए प्रशिक्षण से संबंधित योजनाएं तैयार की जावें ताकि दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध हो सके। समस्त प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित व्यक्तियों का डाटा डिजिटल मोड में संधारित हो जिससे योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन में आसानी हो। खान ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में ‘2030 का राजस्थान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम 06 सितम्बर को जारी किया जाकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.