Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

छात्र नेता राहुल जाखड़ को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष की कमान

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कई किमी. डगर नापी थी

झुंझुनू, (31 जुलाई 2023)। राजनीति के क्षेत्र में कई युवा भविष्य संवारने में आगे आ रहे हैं। बदलते राजनीतिक गौरव और राजनीति की बदलती प्रकृति के बीच झुंझुनू जिले के युवा चेहरे राहुल जाखड़ ने सिम के बूते राजनीति में प्रवेश किया और धरातल पर काम करते हुए पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की जाखड़ की मेहनत रंग लाई कल प्रदेश द्वारा जारी हुई जिलाध्यक्ष के रूप में राहुल जाखड़ को सौगात मिली।

*भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कई किमी. डगर नापी थी*
राहुल जाखड़ ने राजकीय महाविद्यालय झुंझुनू से छात्र संघ के चुनाव से राजनीतिक सफर शुरू किया दिसंबर माह में भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में प्रवेश के बाद जाखड़ राहुल गांधी के साथ कई 100 किलोमीटर चले थे। राहुल गांधी के साथ हरियाणा बॉर्डर तक पदयात्रा में कदम से कदम मिलाने के बाद राहुल जाखड़ ने कांग्रेस में बेहतर जगह बनाई।

*मेहनत के बूते कम समय में बड़ी छलांग*
युं तो राजनीति में छोटी लाइन को बड़ी लाइन में तब्दील करना क्षमता पर निर्भर करता है। इसी राजनीतिक क्षमता से युवाओं के लिए अनुकरणीय नजरिया पेश की है राहुल जाखड़ ने।

*पहले भी निभाई है जिम्मेदारी*
भारत जोड़ो यात्रा में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी राहुल जाखड़ की मेहनत को देख चुके हैं। हाल ही में महंगाई रात केंद्रों में जिला कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी बखूबी निभाई पुरवा में एनएसयूआई जिला महासचिव एवं मोरारका महाविद्यालय एनएसयूआई की टिकट से छात्र संघ का चुनाव लड़ चुके हैं। राहुल जाखड़ ने यह जीत जिले के तमाम युवाओं की एवं समस्त गुरुजनों की जीत बताइ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.