Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चंदलाई बांध,चाकसू में संचालित रंगाई-छपाई के 4 अवैध कारखानों पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने की कार्यवाही
प्लांट एवं मशीनरी की गयी सील
जयपुर, । राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा जयपुर जिला अंतर्गत चंदलाई बांध, चाकसू में रंगाई- छपाई के 4 अवैध कारखानों का क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिसके तहत रंगीन प्रदूषित जल को सीधे ही चंदलाई बांध में निस्तारित किये जाने पर M/s Shree Ram Finishing, M/s Shree Narayan Finishing Centre, M/s M.S. Dyers एवं M/s Laxmi Prints मशीनरी एवं प्लांट्स को सील कर दिया गया।
कार्यवाही की अधिक जानकारी देते हुए जयपुर दक्षिण के क्षेत्रीय अधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि चंदलाई बांध चाकसू, जिला जयपुर पर रंगाई छपाई के अवैध कारखानों/उद्योग संचालित होने की शिकायत मिलने पर निरीक्षण किया गया एवं पाया गया कि चार ईकाइयां क्रमशः M/s Shree Ram Finishing, M/s Shree Narayan Finishing Centre, M/s M.S. Dyers एवं M/s Laxmi Prints कपडों की रंगाई छपाई से उत्पन्न होने वाले रंगीन प्रदूषित जल को सीधे ही चंदलाई बांध में निस्तारित कर रही थी साथ ही बिना किसी अनापत्ति प्रमाण पत्र लिये संचालित थी। जो जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 एवं वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1981 के प्रावधानों की अवहेलना के तहत शामिल है।
उन्होंने बताया कि जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 की धारा 33 A एवं वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1981 की धारा 31 A के अंतर्गत बंद करने के आदेश जारी करते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को उक्त चारों ईकाइयों के बिजली कनेक्शन विच्छेद करने के आदेश भी दिये। तदुपरान्त जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उक्त चारों ईकाइयों के बिजली कनेक्शन विच्छेद किये एवं क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, जयपुर (दक्षिण) द्वारा उक्त चारों ईकाइयों की प्लांट एवं मशीनरी को सील किया गया है।