Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राज्य बीमा की 01.04.2024 अभियान की कार्यवाही शुरू

झुन्झुनूं,(31 अक्टूबर 2023)। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग झुन्झुनूं के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार पंवार ने बताया कि जिले के ऐसे राज्य कर्मचारी जो दिनांक 01 अप्रेल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच में सेवानिवृत होंने जा रहे हैं उनको राज्य बीमा पॉलिसी का भुगतान 01.04.2024 को किया जाना है। जिले के सभी आहरण वितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ सेवानिवृत्त होंने वाले सभी कर्मचारियों की आहरण वितरण अधिकारी द्वारा सत्यापित, मय टीवी नम्बर दिनांक राज्य बीमा की पासबुक एवं पदस्थापन विवरण मय कार्मिक का मोबाईल नम्बर परिशिष्ट क को एसआईपीएफ पोर्टल पर कर्मचारी के ईबैग में अतिशीघ्र अपलोड करावें। ताकि सेवानिवृत्त होंने वाले राज्य कर्मचारियों की भुगतान करने की कार्यवाही शुरू की जा सके। पंवार ने बताया कि सेवानिवृत्त होंने वाले कार्मिक की माह दिसम्बर 2023 तक के वेतन से राज्य की बीमा की कटौति करके क्लेम फॉर्म ऑनलाईन आवेदन करवाने की कार्यवाही करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.