Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
“श्री अन्न, एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार?” विषय पर राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी-2023 का आयोजन
जयपुर, । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी 2023 के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र एवं विज्ञान उद्यान में शुक्रवार को राज्य स्तरीय संगोष्ठी- 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की इस वर्ष की थीम थी “श्री अन्न, एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार?”
कार्यक्रम में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से कक्षा-8 से 10 तक के लगभग 25-30 विद्यार्थी प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त संगोष्ठी में लिखित प्रश्न पत्र के अतिरिक्त उक्त विषय पर अपना प्रजेंटेशन जजों के सामने प्रस्तुत किया गया। क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र, जयपुर के सहायक निदेशक कैलाश मिश्रा ने बताया कि संगोष्ठी में निम्नानुसार प्रतिभागी विजेता रहे-
1. ध्रुव बिश्नोई, आदर्श विद्या मंदिर शंकर विद्या पीठ, माउंट आबू, सिरोही
2. प्रशस्ती अरोड़ा, सेंट एंथनी सी. सैकेण्डरी स्कूल, उदयपुर
3. धैर्य व्यास, सेंट पॉल स्कूल, जैसलमेर
विजेता प्रतिभागियों द्वारा आगामी माह दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया जायेगा। कार्यक्रम के पश्चात् सभी प्रतिभागियों ने अपने गाइड, टीचर एवं अभिभावकों के साथ केन्द्र की विजिट की। कार्यक्रम के समापन समारोह पर केन्द्र के प्रभारी अधिकारी कैलाश मिश्रा द्वारा विभाग के विकास के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम में आये सभी विद्यार्थियों की प्रतिभा को सराहते हुए पारितोषिक वितरण किया ।