Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से आम आदमी के अधिकारों को सुरक्षित कर सभी नागरिकों को समानता के अवसर प्रदान किये है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति उन्नति की ओर अग्रसर हो सकता है।
मंत्री जूली गुरूवार को अलवर जिले के मुण्डावर के गांव मैनपुर में डॉ. भीमराव विकास समिति की ओर से डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के अनावरण के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने उपस्थित लोगो से डॉ अम्बेडकर के पद चिन्हों ओैर संकल्पों पर चलने का आहवान करते हुए कहा कि भारत-रत्न डॉ अम्बेडकर ने संविधान के जरिए समाज के प्रत्येक वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने का अद्वितीय कार्य किया है। उन्होने मैनपुर में अम्बेडकर भवन, मैनपुर से श्रीकृष्ण नगर लिंक रोड, एससी मौहल्ले में श्मशान घाट की चार दीवारी तथा बोरिंग लगवाने की भी घोषणा की।
राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष एवं किशनगढबास विधायक दीपचन्द खैरिया ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज को एकरूपता के रूप में पिराने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सिद्धांतों एवं उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर ही देश विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है । इस अवसर पर प्रबुद्ध व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
शिक्षा विकास की कुंजी-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों को निशुल्क व उच्च स्तरीय शिक्षा दी जा रही है जिसकी पूरे देश में सराहना की जा रही है।
मंत्री जूली गुरूवार ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र के गांव लिवारी में सिखी सिखिया गुर विचार स्कूल में तीन नई बसों को हरी झण्डी दिखा कर विद्यालय के विद्यार्थी से उद्घाटन कराया। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भामाशाहों व स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर जहां शिक्षा दी जा रही है वहीं इन सरकारी भवनों को आकर्षक स्वरूप दिया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से श्रेष्ठ नागरिक बनने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा एवं संस्कार का अनुसरण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने श्मशान घाट से स्कूल तक सड़क बनवाने के लिए 5 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की।