Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन
जयपुर, । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने रविवार को अलवर जिले के राजगढ में राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास एवं 4.50 करोड रूपये की लागत से बने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित ओपीडी भवन का लोकार्पण किया।
मंत्री जूली ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, उद्योग आदि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को विस्तारित करने का निरन्तर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की पहली सीढी है और इससे ही सभ्य समाज का विकास संभव है। इस कन्या महाविद्यालय के खुलने से बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य तंत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। राज्य सरकार पूरे प्रदेश में निरोगी राजस्थान के ध्येय को लेकर प्रदेश वासियों के हित में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी योजना से प्रदेश की जनता को लाभान्वित कर रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि राजगढ क्षेत्र में बनने वाला कन्या महाविद्यालय निश्चित रूप से बालिका शिक्षा को बढावा देने में कारगर कदम साबित होगा। राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार कर प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रयासरत है, पूरे प्रदेश में जहां प्राथमिक स्कूलों को क्रमोन्नत किया जा रहा है वही महाविद्यालय की ऐतिहासिक सौगात जनता को दी गई है।
राजगढ-लक्ष्मणगढ विधायक श्री जौहरी लाल मीणा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखी गई है।
शिव महापुराण कथा सुनकर की आरती-
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर शहर के विजय नगर मैदान पर आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण कथा स्थल पर पहुंचकर पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिन्द से सुनाई जा रही शिव महापुराण कथा को सुना। इस अवसर पर उन्होंने आरती कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
छात्रावास का किया उद्घाटन-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने श्री संत गाडगे रजक वेलफेयर सोसायटी द्वारा गांव झोपडी में धोबी (रजक) छात्रावास का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से बना यह छात्रावास निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। राज्य सरकार ने रजक बोर्ड बनाकर समाज को विशेष सौगात दी है। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से किसी भी समाज की उन्नति संभव है इसलिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए समाज को जागरूक करने की दिशा में काम करें।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधीगण, संबंधित अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।