Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय – 1.06 करोड़ परिवारों को मिलेगा एक अतिरिक्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट 360 करोड़ रुपए स्वीकृत
जयपुर, (4 अक्टूबर 2023)। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में पात्र परिवारों को अक्टूबर-नवम्बर की अवधि में खाद्य सामग्री का एक अतिरिक्त किट मिलेगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए लगभग 360 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि दीपावली एवं अन्य त्यौहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने जोधपुर दौरे के दौरान यह संवेदनशील घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री गहलोत के इस निर्णय से राज्य के लगभग 1.06 करोड़ परिवारों को 15 अक्टूबर से 15 नवंबर, 2023 की अवधि के दौरान दिये जाने वाले नियमित फूड पैकेट के अतिरिक्त 1 अतिरिक्त किट मिल सकेगा।