Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (01 अगस्त 2023)। प्रकृति एंव पयार्वरण संरक्षण को देखते हुए रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत जखोड़ा गांव में सावर्जनिक पौधारोपण कायर्क्रम आयोजित किया गया।
कायर्क्रम में विद्यालय के स्काउट गाइड एंव राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों ने विद्यालय परिसर में कनेर, गुलमोहर और पापडी के पौधों का रोपण कर इनरके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। परिसर में यह कायर्क्रम संस्थान के कृषि एंव जल पयर्वेक्षक बलवान सिंह, विद्यालय के व्याख्याता राकेश कुमार, अजय स्वामी इत्यादि के सानिध्य में हुआ।
संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल ने बताया कि संस्थान का पौधारोपण कायर्क्रम इसी ग्राम की भांति अन्य ग्राम में भी सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट ने द्वारा ग्राम मालुपुरा में राष्ट्रीय कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंक(नाबाडर्) के सहयोग से चल रहे नाॅन वाटरशेड परियोजना अन्तर्गत 50 गरीब परिवारों का फलदार वृक्षों जैसे – नींबू, बेलपत्र, पपीता, करूंदा एंव अमरूद आदि का वितरण कायर्क्रम आयोजित करवाया गया। उपस्थित सभी बच्चों, अध्यापकों से पौधारोपण करने को अनुरोध करने के साथ-साथ पौधारोपण का महत्व बताया।
इसी प्रकार गांव गिडानिया में 120 परिवारों को फलदार एंव छायादार वृक्षों का वितरण कर पौधारोपण कायर्क्रम सम्पन्न करवाया गया।
इस अवसर पर कृषि एंव जल पयर्वेक्षक अजय बलवदा, रविन भैड़ा, कमल, अशोक एंव ग्रामीण जन उपस्थित रहे।