Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज योजनाओं की समीक्षा बैठक
पंचायत के माध्यम से गांवों में समाज के अंतिम छोर तक केंद्र की लाभकारी योजनाओं को पहुंचाना सुनिश्चित करें —केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री
जयपुर, । केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को जयपुर में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज योजनाओं के राज्य में क्रियान्वयन और प्रगति को लेकर संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
उन्होंने पंचायत के सभी स्तरों को आपस में एकीकृत होकर सकारात्मक दृष्टिकोण से सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए ताकि पंचायत के माध्यम से गांवों में समाज के अंतिम छोर तक केंद्र की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके और योजनाओं का वास्तविक ध्येय पूरा हो सके।
समीक्षा के दौरान उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, जल संरक्षण विभाग आदि योजनाओं के विभिन्न बिंदुओं पर वृहत प्रकाश डालते हुए इनसे ग्रामीणों को होने वाले लाभों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पंचायत को सबल और सुदृढ़ बनाने पर भी गहन चर्चा की और राज्य सरकार को इसके सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाते हुए उचित दिशा—निर्देश में कार्य करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीण स्तर पर सभी लाभान्वितों को इसका उचित लाभ मिल सके और पंचायत का मूल सार्थक हो सके।
बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के सचिव एवं आयुक्त, रवि जैन, ग्रामीण विकास विभाग की सचिव मंजू राजपाल, इंदिरा गांधी एवं पंचायतीराज संस्थान के निदेशक कुंजीलाल मीणा, जल ग्रहण विकास एवं भू—संरक्षण विभाग की निदेशक रश्मि गुप्ता, केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त आयुक्त सी पी रेड्डी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।